“सीएम धामी की नेतृत्व में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का सही निगरानी”

ख़बर शेयर करें -

“सीएम धामी की नेतृत्व में अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का सही निगरानी”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत राज्य में भी भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी है। खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी तैयारियों को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में फ्राइडे को सीएम ने सचिवालय से सभी डीएम के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देश दिए। कहा आगामी 14 से 22 जनवरी 2024 तक सांस्कृतिक उत्सव के तहत राज्य में भव्य आयोजन किये जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

 

 

सीएम ने कहा है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर हमें देवभूमि की सेवा करने का जो अवसर मिला है, उस पर हम अपने विकल्प रहित संकल्प के साथ पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। कहा, 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। यह ऐसा अवसर है। जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के इस भव्य आयोजन को प्रदेश में दिव्य व गरिमा के साथ आयोजित किये जाने में सभी को सहयोगी बनना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

 

22 जनवरी को ड्राई डे घोषित

सीएम ने निर्देश दिये कि 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित किया जाए। सीएम ने ये भी निर्देश दिये कि वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, कुष्ठाश्रम, अनाथालयों व हॉस्पिटलों में भी सांस्कृतिक उत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।

 

 

सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं, इस अवसर पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। पूरे प्रदेश में इस अवसर को दीपावली के उत्सव की भांति मनाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्रदेश भर में किस दिन होगी आयोजित देखिये पूरी खबर। 

 

 

सीएम ने सभी डीएम को निर्देश दिए कि 14 से 22 जनवरी तक जिलों में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किये जाएं। घाटों पर आरती, राम भजन, कलश यात्रा, वॉल पेंटिंग, कार्यालयों में लाइटिंग व स्वच्छता पर फोकस किया जाए। बेहतर कार्यक्रम करने वाले जिलों को सम्मानित भी किया जायेगा। इस दौरान डीएम ने 14 से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव में होने वाले कई कार्यक्रमों की जानकारी दी।