केलाखेड़ा क्षेत्र में कुल 1.352 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

शादाब हूसैन – सवांददाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में नशे व अवैध मदाक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निर्देशन व श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में आज दिनांक 30.11.2022 को थाना केलाखेडा पुलिस टीम द्वारा फिदा नगर चौराहे के पास चरस की बिक्री करने जा रहे अभियुक्तगण (1) गगन थापा पुत्र हरि बहादुर थापा निवासी मंडी हल्द्वानी नैनीताल मूल निवासी ग्राम ओढा नम्बर 04 भात्या खोला थाना चेनपुर जिला बजांग सेती अंचल नेपाल उम्र 32 वर्ष के पास से 609 ग्राम अवैध चरस (2) राजेन्द्र सिह पुत्र बल्देव सिंह निवासी ओखल काडा काला आगर नैनीताल हाल निवासी वसुन्धरा कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष के पास से 743 ग्राम अवैध चरस कुल 1.352 किग्रा चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान तेज, 16 चालक गिरफ्तार, 23 वाहन सीज।

 

 

अभियुक्तगणों को समय प्रातः 02.55 बजे पर गिरफ्तार कर थाना केलाखेडा में मुकदमा FIR NO- 176/2022 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

 

 

*बरामदा माल*

(1) 1.352 किग्रा चरस
(3) 1600/-रुपये
(2) दो मोबाइल फोन गिरफ्तारी

 

 

*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *