गंगा में डूब रहे दो भाइयों को साहसी लड़की ने बचाया, जबकि तीसरा नदी में समाया।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

बलिया में बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगौली गांव के सामने स्थित स्पर के नोज पर रविवार सुबह मां के साथ स्नान करने पहुंचे सगे तीन भाई नदी मे डूबने लगे। पास ही स्नान कर रही गांव की ही युवती ने बड़ी मशक्कत के बाद तैरते हुए दो को बचा लिया जबकि एक मासूम गहरे पानी मे समाते हुए ओझल हो गया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी मछुआरो के सहारे तलाश करने मे जुटी हुई है।बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी राजू सिंह की पत्नी रिंकू अपने तीन बेटों (अतुल -17, अमन -13 व सूरज -9) के साथ सुबह सात बजे नहाने बस्ती के सामने गंगा घाट पहुंची थी।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

 

 

बताया जाता है कि मां स्पर पर साथ लाये कपडे को धोने लगी और बेटे नहाने लगे। इसी बीच सगे तीन भाइयो मे से एक डूबने लगा। जिसे बचाने के चक्कर मे तीनो ही गहरे पानी मे समाते हुये डूबने लगे। डूब रहे बेटों पर नजर पड़ते ही मां दहाड़े मारने लगी। शोर सुनकर पास नहा रही बस्ती के ही 22 वर्षीय पूजा ने साहस दिखाते हुए नदी मे छलांग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने परेड में लिया परफॉर्मेंस रिव्यू — महिला शक्ति को किया प्रोत्साहित, दिया नकद पुरस्कार।

 

 

तैरते हुए कड़ी मशक्कत के बाद अतुल व अमन को तो नदी से बाहर खींच लायी लेकिन 9 वर्षीय सूरज आंखो से ओझल हो गया। घटना स्थल हल्दी व बैरिया के बॉर्डर पर होने के कारण दोनों थानो के सिपाही मौके पर पहुंच गये हैं। संयुक्त प्रयास से मछुआरो के सहारे नदी मे समाये युवक की तलाश जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *