उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्यासी संजय नेगी की फ्लेक्सियो में देर रात दो युवकों ने आग लगा दी। जानकारी देते हुए संजय नेगी ने बताया कि मैं विधानसभा रामनगर से निर्दलीय तौर पर प्रत्याशी हूं। उन्होंने कहाँ कि रामनगर के लखनपुर चुंगी पर मेरे चुनाव चिन्ह फ्लेक्सी लगी हुई थी। देर रात 9:45 पर मेरे समर्थक गौरव बंगारी का मुझे फोन आया कि लखनपुर चुंगी पर जो आपकी फ्लेक्सी लगी हुई है उस फ्लेक्सी पर दो युवकों द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है। मेरे समर्थकों द्वारा बताया गया कि फ्लेक्सी को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया है।
संजय नेगी ने कहा कि दोनों युवक रोहित पांडे पुत्र मदन पांडे निवासी बेड़ाझाल, विनायक कुमार निवासी रामनगर है, संजय ने कहां कि उक्त दोनों युवक भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और यह लोग चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इन युवकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त दोनों युवकों द्वारा देर रात में रिसोर्ट में कार्य कर घर आ रहे एक युवक के साथ भी अभद्रता की व जान से मारने की धमकी दी। उक्त युवक द्वारा भी कोतवाली में तहरीर दी गई है वहीं पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

