उधमसिंहनगर पुलिस को मिली सफलता, नानकमत्ता पुलिस ने वाहन चोर गैंग से 03 मोटरसाइकिल की बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक 

टीकाराम पुत्र भगवान दास व सुखदेव मिस्त्री पुत्र सुखचन्द्र मिस्त्री नानकसागर डैम पर अपनी मोटरसाईकिल पर घूमने के लिए बैराज पर आये थे मोटरसाईकिल को सड़क किनारे खड़ा कर डैम को देखने लगे इसी दौरान अज्ञात चोरो द्वारा उपरोक्त वादीगण की मो0सा0 को चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0 एफ0आई0आर0 न0- 194/2022 धारा 379 भा0द0वि0, मु0 एफ0आई0आर0 न0- 195/2022 धारा 379 भा0द0वि0 थाना नानकमत्ता बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया उपरोक्त वाहन चोरो की गिरफ्तारी व वाहनो की बरामदगी हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर के आदेश व श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा के निर्दशन व थानाध्यक्ष थाना नानकमत्ता के नेतृत्व में गठित वाहन चोरो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना स्तर पर टीमो का गठन किया गया था।

 

 

गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए कल दिनांक- 08/08/2022 को मुखबिर की सूचना पर बबलू के आम के बगीचे से पलविन्दर सिंहं उर्फ पिन्दर उर्फ पप्पू पुत्र स्वरुप सिहं निवासी ग्राम खेमपूर थाना नानकमत्ता उम्र 22 वर्ष, संदीप सिहं ! पुत्र संतोक सिहं निवासी भट्टे के पास कल्याणपुर थाना नानकमत्ता उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। पूछताछ में यह बात संज्ञान में आयी की तीनो मोटरसाईकिल पप्पू ओर संदीप सिहं ने अपने दोस्त अमनदीप उर्फ अमन उर्फ अमनी पुत्र मुख्तयार सिहं निवासी ग्राम देवीपुर (अपनी बहन प्रवीन कौर के मकान मे रहता है) थाना नानकमत्ता मुल पता ग्राम काम्बोजनगर टाटरगंज थाना हजारा जिला पीलीभीत उ0प्र0 व सुखविन्दर सिहं उर्फ सुक्खी उर्फ अड्डू पुत्र प्रीतम सिहं निवासी ग्राम नगला थाना नानकमत्ता के साथ मिलकर के चोरी की थी।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए कदमों की संतजनों ने की सराहना ।

 

चारो एक साथ चोरी करने जाते थे, पहले चारो लोग आस-पास खडे होकर देखते थे की कोई मोटरसाईकिल खड़े करके चला गया है फिर संदीप ओऱ सुक्खी नजर रखते हुए फिल्डिग करते थे, पप्पू ओर अमनी मोटरसाईकिल को किसी दुसरी चाबी से खोलकर या लाक तोडकर के या कभी डायरेक्ट प्लग निकालकर चोरी कर लेते थे 02 मोटरसाईकिल नानकसागर डैम से व 01 मोटरसाईकिल बहुउद्देशिय समिती खटीमा से चोरी की थी बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोतरी कर अभियुक्तगण को मा0न्य0 पेश किया जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्तगण गैंग बनाकर थाना नानकमत्ता, सितारगंज व खटीमा क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

अभियुक्त अमन को थाना सितारगंज पुलिस द्वारा वाहन चोरी में जेल भेजा गया है, जो पुर्व में भी मोटरसाईकिल चोरी में 2021 में थाना खटीमा से मोटरसाईकिल में जेल जा चुका है। ओर पप्पू पूर्व में लकडी चोरी में जेल जा चुका है। इसके अलावा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक: मुख्य सचिव ने समयबद्ध रिफॉर्म्स लागू करने के दिए निर्देश

गिरफ्तार अभियुक्त –

1-पलविन्दर सिहं उर्फ पिन्दर उर्फ पप्पू पुत्र स्वरुप सिहं निवासी ग्राम खेमपूर थाना नानकमत्ता उम्र- 22 वर्ष,
2-संदीप सिहं पुत्र संतोक सिहं निवासी भट्टे के पास कल्याणपुर थाना नानकमत्ता उम्र 23 वर्ष
3-(वाछित)- अमनदीप उर्फ अमन उर्फ अमनी पुत्र मुख्तयार सिहं निवासी ग्राम देवीपुर (अपनी बहन प्रवीन कौर के मकान मे रहता है) थाना नानकमत्ता मुल पता ग्राम काम्बोजनगर टाटरगंज थाना हजरा जिला पीलीभीत उ0प्र0
4-(वाछित)- सुखविन्दर सिहं उर्फ सुक्खी उर्फ अड्डू पुत्र प्रीतम सिहं निवासी ग्राम नगला थाना नानकमत्ता

 

बरमादगी
1- बिना नम्बर प्लेट स्पलैण्डर प्लस रजि0 न0- UK06AM3668, चेसिस न0 MBLHA10CGHHA24511, इंजन न0-HA10ERHHA26317
2-बिना नम्बर प्लेट स्पलैण्डर प्लस रजि0 न0- UK06AM6562, चेसिस न0
MBLHAR084HHC89930, इंजन न0- HA10AGHHCE0489
3- बिना नम्बर प्लेट स्पलैण्डर प्लस रजि० न०- UK06AC1064, चेसिस न० MBLHA10AMDHM85577, इंजन न0- HA10EJDHM55371

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *