शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पदाक

दिनांक 21. 08.22 को वादिनी द्वारा कोतवाली जसपुर में तहरीर दी गयी कि WhatsApp no के माध्यम से मौ० शादाब पुत्र शाहिद निवासी गढ़ी थाना अफ़ज़लगढ ज़िला बिजनौर द्वारा सम्पर्क कर प्रेम प्रसंग चलाया और शादी करने का झाँसा देकर कई बार शारीरिक सम्बंध बनाये, वादिनी की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में fir no 295/22 धारा 376/506 ipc बनाम सादाब पुत्र शाहिद पंजीकृत कर मुक़दमे की विवेचना

यह भी पढ़ें 👉  सचिवालय में संविधान दिवस कार्यक्रम: मुख्य सचिव बर्द्धन ने किया प्रस्तावना पाठ

 

महिला उप निरीक्षक को सुपुर्द की गयी, दौराने विवेचना आज दिनांक 22. 8.2022 को मुखविर की सूचना पर गर्ग तिराहे के पास जसपुर से समय 12:52 pm पर अभियुक्त शादाब को गिरफ़्तार किया गया है। जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

नाम पता अभियुक्त-

मौहम्मद शादाब पुत्र शाहिद निवासी गढ़ी थाना अफ़ज़लगढ ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश।

मीडिया सेल
जनपद उधम सिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *