“ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार”

ख़बर शेयर करें -

“ऊधम सिंह नगर पुलिस की कड़ी कार्रवाई: लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार”

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने पर टीम को मिली सफलता।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा।

 

दि0 31-01-2024 को थाना रुद्रपुर में वादी  राजकुमार पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी – 292, आवास विकास रूद्रपुर द्वारा थाना रुद्पुर में लिखित सूचना दी कि दिनांक 30-01-2024 को समय 03 बजे को सब्जी मण्डी में सब्जी लेने गया था जब मैं सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर सब्जी मण्डी से मुख्य मार्ग नैनीताल- दिल्ली मार्ग पर सुलभ शौचालय के सामने पहुंचा तो मेरे दोनों हाथों में सब्जी थी अचानक एक साईकल वाले ने मुझे टक्कर मार दी तभी उसके साथ वाले ने मेरी जेब से मेरे लगभग 35000- रूपये (पैंतीस हजार रूपये एवं कुछ दुकान के जरूरी बिल आदि निकाल लिये। सारी घटना आपके सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुकी है। इस सूचना के आधार पर थाना रुद्रपुर में मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0 47/2024 धारा 392 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 पंकज महर चौकी प्रभारी, बाजार थाना कोतवाली रुद्रपुर के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हिल डिपो निरीक्षण: कमिश्नर दीपक रावत ने दिए बायोमैट्रिक हाजिरी और समयबद्ध निर्माण के सख्त निर्देश।

 

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक, नगर रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान शहर में लगे करीब 150 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई व पूर्व में इस तरह के अपराध में लिप्त अपराधियों से पूछ ताछ की गई तथा साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण अफजाल पुत्र मौ0 हनीफ निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र 45 व आकिल पुत्र मौ0 लईक निवासी अगवानपुर ढापनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष को गांधी मैदान के पास से दिनांक 06.09.2023 की रात्रि गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 411/34 भादवि की वृध्दि की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हत्या के मामले में फरार पांच हजार के ईनामी आरोपी को मुक्तेश्वर पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार।

 

 

 

अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 15000 रुपये नकद व 01 अदद आधार कार्ड वादी मुकदमा श्री राजकुमार व घटना में प्रयुक्त 01 अदद साईकिल नीलम कंपनी बरामद हुई है, मौके से 02 अभियुक्तगण फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़े गए 5 व्यक्ति, ताश और नगदी बरामद

 

 

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- अफजाल पुत्र मौ0 हनीफ निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र 45 वर्ष
2- आकिल पुत्र मौ0 लईक निवासी अगवानपुर ढापनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष

 

नाम पता फरार अभियुक्तगण
1- अमान पुत्र अफजाल निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र 22
2- आफताफ पुत्र अफजाल निवासी लाईन नंबर 13 आजादनगर थाना बनभूलपूरा जिला नैनीताल उम्र