उधमसिंहनगर पुलिस का नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान जारी, 33.76 ग्राम स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर पुलिस का नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान जारी, 33.76 ग्राम स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार।

 

शादाब हुसैन  – संवादाता

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में चलायें जा रहें नशे के खिलाफ अभियान के तहत दिनांक 29 जून 2023 को चौकी प्रभारी बांसफौड़ान उ0नि० श्री सुनील सुतेड़ी एंव एसओजी काशीपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु, चैकिंग अभियान जुर्म जरायम रोकथान के तहत पीपल का बाग मौ० अल्लीखा के पास से अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त अभियक्त अनीस अहमद को गिरफतार किया गया जिसके कब्जे से 33.76 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  युवक से मारपीट व रिवॉल्वर तानने का मामला, रामनगर कोतवाली पर भाजपा का प्रदर्शन।

 

 

चौकी प्रभारी बांसफोड़ान उ0नि0 श्री सुनील सुतेड़ी थाना काशीपुर की फर्द्ध बरामदगी के आधार पर एफआईआर नम्बर 306/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर एंजेल चकमा के परिजनों को ₹4.12 लाख की आर्थिक सहायता

 

 

बरामद माल का विवरण

1- स्मैक अवैध 33.76 ग्राम

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण

अनीस अहमद पुत्र श्री रफीक अहमद निवासी मौ० अल्लीखां थाना काशीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *