“ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत नैनीताल पुलिस का जागरूकता अभियान जारी, एसपी सिटी हल्द्वानी ने छात्रों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हल्द्वानी, 9 अप्रैल 2025:
उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद भर में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र ने मंगलवार को इंस्पिरेशन स्कूल, काठगोदाम में स्कूली छात्र–छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया।
इस अवसर पर करीब 200 छात्र–छात्राओं, शिक्षकों व स्टाफ ने प्रतिभाग किया। एसपी सिटी द्वारा पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे खुद भी नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में उपस्थित थाना अध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट ने छात्रों से संवाद कर उन्हें यह समझाया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को बल्कि करियर और समाज को भी नुकसान पहुंचाता है। उन्होंने एक प्रश्नावली सत्र का आयोजन भी किया जिसमें छात्रों ने खुलकर अपने सवाल पूछे और नशे से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं।
एसपी सिटी श्री चंद्र ने सभी छात्र–छात्राओं, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन से अपील की कि यदि उनके आस-पास किसी भी प्रकार की नशाखोरी की गतिविधियां दिखें, तो बिना किसी डर के नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसकी सूचना दें।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, अध्यापकगण और समस्त छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन जोशी द्वारा किया गया।










