ऑपरेशन मानसून के तहत वन और वन्यजीवो की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्बेट टाइगर रिज़र्व की सुरक्षा इकाई के द्वारा एक फ्लैग मार्च निकाला गया।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिनांक 11-08-2023 को ऑपरेशन मानसून के तहत वन और वन्यजीवो की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्बेट टाइगर रिज़र्व की बिजरानी रेंज , सर्पदुली रेंज और सुरक्षा इकाई के द्वारा गार्जिया क्रू स्टेशन से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 309, कोटद्वार रोड, चोरपानी, गोजानी, कानिया, सवालदेह तक एक फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस दौरान स्थानीय लोगो को वन एवं वन्यजीवो के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। उक्त फ्लैग मार्च में बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, प्रकाश राम, उपराजिक, नवीन पपने, वन दरोगा, जगदीश सिंह, मोहन उप्रेती, प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
