पीएम आवास योजना में घोटाला! अधूरे घर, किस्तों का बोझ, सड़क पर उतरे लाभार्थी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत गंगापुर गोसाई कुंडेश्वरी रोड काशीपुर में बने 584 मकानों के लाभार्थियों ने शुक्रवार को अधूरे घर और किस्तों के बोझ को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
लाभार्थियों का आरोप है कि निर्माण कंपनी AKG–JBG (JV) ने मार्च 2025 में कब्जा पत्र तो सौंप दिए, लेकिन मकान रहने योग्य नहीं हैं—न पानी की सप्लाई, न सीवर कनेक्शन, न बिजली की व्यवस्था। कई घरों में दरारें, छत से पानी का रिसाव और बाथरूम में फिटिंग्स तक नहीं हैं।
रजिस्ट्री नहीं, बिजली कनेक्शन नहीं
अब तक मकानों की रजिस्ट्री न होने से लाभार्थी बिजली कनेक्शन के लिए भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
किस्त और ब्याज की दोहरी मार
बैंक से लोन लेने वाले लाभार्थियों पर ₹60–65 हजार तक का बकाया और ₹30–35 हजार का ब्याज चढ़ चुका है। लोग किराए के मकानों में रहकर अधूरे घरों के लिए किस्त और ब्याज भरने को मजबूर हैं।
मांगें
-
15 दिन के भीतर भौतिक कब्जा
-
अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण कर दोषी कंपनी पर कार्रवाई
-
बैंक का ब्याज और किस्त कंपनी से वसूलना
-
कंपनी को ब्लैकलिस्ट करना
-
अधिकारियों की भूमिका की जांच
धरने में पुष्प लता, मनीष कुमार, नंदकिशोर, रमेश जोशी, पूनम, बलबीर कौर, प्रदीप कुमार, सुजाता, भूमिका बंसल, रजनी, हर्ष कुमार, जावेद अली, गुड्डू, केसर रावत, हरदीप शर्मा, रवि कुमार, राहुल कुमार, आदिल भारती, विशाखा बिश्नोई, आकाश शर्मा, नितिन वर्मा, नीलम बिष्ट, मोहन सिंह, धन सिंह, वीरेंद्र भंडारी समेत कई लाभार्थी मौजूद रहे।
लाभार्थियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।























