एंटी ड्रग क्लब के तत्वाधान में और प्राचार्य प्रो- जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में मुख्य द्वार पर छात्र/ छात्राओं की सघन जांच की गई,

ख़बर शेयर करें -

अमित नौटियाल संवाददाता

कोटद्वार (अमित नौटियाल)डॉ0 पी0 डी0 बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एंटी ड्रग क्लब के तत्वाधान में और प्राचार्य प्रो- जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में मुख्य द्वार पर छात्र/ छात्राओं की सघन जांच की गई, जिसमें एंटी ड्रग क्लब के प्राध्यापक सदस्यों के दस्ते बनाकर छात्रों को पंक्तिबद्ध करके तलाशी ली गई। मुख्य द्वार पर जॉचने के उपरान्त महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार की अगुवाई में सचल दस्तों के माध्यम से छात्रों के बैग, दूपहिया वाहन इत्यादि की तलाश की गई। सघन तलाशी अभियान के दौरान प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार ने छात्रों को काउंसलिंग करते हुए कहा कि बच्चों जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। यदि मादक पदार्थों से अपने जीवन को बचाकर रखोगे तो निश्चित रूप से लक्ष्य हासिल कर लोगे।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 

तदोपरान्त प्राचार्य के दिशा निर्देशन में एंटी ड्रग क्लब और महाविद्यालय के क्रीडा विभाग ने मिलकर छात्र छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें स्वयं प्राचार्य प्रो0 जानकी पंवार एवं क्रीडा विभाग से डॉ0 हीरा सिंह ने प्राध्यापकों के सहयोग से कॉलेज मैदान की सफाई की। सफाई के अंतर्गत गाजर घास, जहरीले पौधे, कंकड़ पत्थर, टूटी-फ्रूटी इंटे और पॉलिथीन इत्यादि से मैदान को मुक्त किया। प्राचार्य ने क्रीडा विभाग तथा एंटी ड्रग क्लब के संयोजन से किये गये कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अवसर पर एंटी ड्रग क्लब के नोडल अधिकारी डॉ0 जुनीष कुमार ने उपस्थित प्राध्यापकों एवं क्रीडा विभाग, एन0 एस0 एस0, एन0 सी0 सी0, रोवर्स रेंजर्स तथा अन्य सम्मिलित छात्र/छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से बताया सूचना का अधिकार अधिनियम का महत्व।

 

 

 

अभियान के दौरान महिला दस्ते की अगुवाई डॉ0 सुषमा थलेडी डॉ0 नीता भट्ट डॉ0 सुरेखा घिल्डियाल, डॉ सुरभि मिश्रा द्वारा तथा पुरुष दस्ते का नेतृत्व  डॉ0 भगवत रावत, डॉ0 हितेंद्र विश्नोई, डॉ0 मुकेश रावत एवं क्रीडा विभाग से डॉ हीरा सिंह ने नेतृत्व करते हुए कहा कि स्वच्छता खेल का हिस्सा है। जिसमें तन के साथ साथ मन भी स्वच्छ रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरप पर सख्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोरों से नमूने जब्त।

 

 

इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से प्रो मुरलीधर कुशवाह, प्रो रमेश सिंह चौहान, प्रो आदेश कुमार, डॉ0 प्रवीन जोशी ,डॉ0 नवरत्न सिंह, डॉ0 सुनीता नेगी, डॉ0 किशोर चौहान, डॉ0 संजीव कुमार और डॉ0 प्रियंका अग्रवाल  आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *