वन क्षेत्राधिकारी महोदय आमपोखरा रेंज के निर्देश पर उत्तरी आमपोखरा बीट के अंतर्गत ढेला नदी  मालधन से अवेध खनन में लिप्त एक वाहन पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

वन क्षेत्राधिकारी महोदय आमपोखरा रेंज के निर्देश पर उत्तरी आमपोखरा बीट के अंतर्गत ढेला नदी  मालधन से अवेध खनन में लिप्त एक वाहन पकड़ा।

 

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटनाएं: युवक को बंधक बनाकर फिरौती की मांग, कुत्ते के भौंकने पर दंपती पर फायरिंग — तीन आरोपी गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

श्रीमान वन क्षेत्राधिकारी महोदय आमपोखरा रेंज के निर्देश पर आज दिनांक 09/ 04/2024 को रात्रि समय लगभग 12 10 p.m पर गस्त के दौरान आमपोखरा रेंज स्टाफ द्वारा अनुभाग अधिकारी प्रेम सिंह गोविंद कुमार कु नीमा सविता निशा पठानिया एवं फील्ड स्टाफ द्वारा एक ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन संख्या Uk 04T6198 उत्तरी आमपोखरा बीट के अंतर्गत ढेला नदी मलधन से पकड़ा वाहन को हालदुआ वन चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।