रेंज अधिकारी कृपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में कालू सिद्ध जंगल में स्वच्छता बनाए रखने एवं अतिक्रमण और प्रदूषण ना होने को लेकर बन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया।

ख़बर शेयर करें -

रेंज अधिकारी कृपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में कालू सिद्ध जंगल में स्वच्छता बनाए रखने एवं अतिक्रमण और प्रदूषण ना होने को लेकर बन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह भी पढ़ें 👉  "राष्ट्र सर्वोपरि: शेरवुड कॉलेज में उपराष्ट्रपति धनखड़ का युवाओं से आह्वान"

 

उत्तरी जसपुर रेंज में रेंज अधिकारी कृपाल सिंह बिष्ट जी के निर्देशन में आज दीनांक 6/06/2024 को स्टॉफ द्वारा कालू सिद्ध मजार उत्तरी जसपुर रेंज पर जाते हुए भरी वाहन को पतरामपुर रेंज चौकी में रोका गया। साथ ही प्लास्टिक प्रदूषण करने वाले सभी कारकों को प्रतिबंधित किया गया( जिसमे जूस की दुकानें, आइसक्रीम की दुआने, और प्लास्टिक प्रदूषण फैलाने वाली दुकानें रही) मजार में लगने बाली दुकानों को भी सीमित किया गया बन विभाग द्वारा ये अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिड़ला स्कूल के पास गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।

 

 

 

 

और रेंज अधिकारी कृपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि ये अभियान लगातार चलता रहेगा। जिससे जंगल में अतिक्रमण और प्रदूषण ना हो । साथ ही छोटे वाहन को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।