बाघ द्वारा महिला को शिकार बनाए जाने की घटना का केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने तत्काल लिया संज्ञान। 

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठोर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी – के फतेहपुर रेंज में बाघ द्वारा महिला को शिकार बनाए जाने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ पराग मधुकर धकाते एवं प्रभागीय वनाअधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए तत्काल मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। श्री भट्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी को निर्देश दिए कि एक के बाद एक हो रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और वन विभाग को इस पर गंभीरता से अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

 

गौरतलब है कि आज फतेहपुर गांव के ही पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी घास लेने के लिए जंगल की ओर जा रही थी। तभी फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास गुलदार ने हमला कर महिला नंदी भट्ट को मार डाला। जैसी ही यह सूचना हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *