केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल में विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने शनिवार शाम को नैनीताल में विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा भट्ट को पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर भट्ट ने तत्काल अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री भट्ट नैनीताल के ऊँचाई वाले इलाके रतन कॉटेज, 7 नंबर, बिरला सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में निरीक्षण कर रहे थे इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उनके यहां पर पेयजल किल्लत की समस्या से अवगत कराया। जिस पर तत्काल श्री भट्ट ने अधिकारियों को हर हाल में 24 घंटे के भीतर कई जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कहा कि अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान लेकर स्वतः कार्रवाई करनी चाहिए।अवसर पर विधायक सरिता आर्य गोपाल रावत आनंद बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।