उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025: फरवरी से होंगी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं, नकलविहीन संचालन के निर्देश।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के सभागार में 29 जनवरी 2025 को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संचालन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. एस.बी. जोशी, सभापति / निदेशक, माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड ने की।
21 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं
बैठक में बताया गया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 11 मार्च 2025 तक चलेंगी। इस बार परीक्षाएं एकल पाली में संपन्न होंगी।
परीक्षार्थियों और परीक्षा केंद्रों की स्थिति
🔹 हाईस्कूल परीक्षार्थी: 1,13,688 (संस्थागत – 1,11,420, व्यक्तिगत – 2,268)
🔹 इंटरमीडिएट परीक्षार्थी: 1,09,699 (संस्थागत – 1,05,298, व्यक्तिगत – 4,401)
🔹 परीक्षा केंद्र: 1,245
🔹 संवेदनशील केंद्र: 165, अति संवेदनशील केंद्र: 05
🔹 मुख्य संकलन केंद्र: 13, उप संकलन केंद्र: 26
नकलविहीन परीक्षा कराने के सख्त निर्देश
बैठक में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन को सौंपने के निर्देश दिए गए।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस बैठक में परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी, अपर सचिव बी.एम.एस. रावत, डॉ. एस.पी. सिंह, संयुक्त सचिव एस.एस. बिष्ट, उप सचिव श्रीमती सुषमा गौरव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एन.के. जोशी, प्रशासनिक अधिकारी इंदु प्रकाश नेगी एवं शो. अधिकारी शैलेन्द्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के सफल, निष्पक्ष और नकलविहीन संचालन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।