उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तराखण्ड में भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु चलायी जा रही पहल #OperationMukti को कल 1 अगस्त से 30 सितंबर तक पुनः आरंभ किया गया है। हम पूरे प्रयासरत रहेंगे कि हर बच्चा शिक्षा ग्रहण करे न कि भिक्षा। सामाजिक व मानवीय कार्यों में पुलिस की अहम भूमिका होती है।
इसी कड़ी में ऑपरेशन मुक्ति चलाया गया। जिसके तहत भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा देने की कोशिश की गई है। इस मुहिम में लोगों को भी जागरूक किया गया है कि वह बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देकर अपना कर्तव्य निभाएं। इससे बच्चों को अपना बचपन जीने को मिलेगा। शिक्षा के अभाव में कुछ बच्चे अपराध की ओर बढ़ जाते हैं। इनके स्कूल जाने से अपराध की प्रवृति में भी रोक लगेगी।
