चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के मुद्दों और रणनीति पर चर्चा की।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

नैनीताल क्लब में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी के आगमन पर यूकेडी की एक सभा हुई जिसमें 2022 के चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के मुद्दों और रणनीति पर चर्चा की गई साथ ही के एल आर्य को नैनीताल प्रभारी नियुक्त करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी द्वारा आहम जिम्मेदारी सौंपी गई इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट हरिश चंद्र उर्फ राहुल जोशी को दल की सदस्यता दिलाई गई साथ ही कई अन्य लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर एरी ने कहा कि यूकेडी एक राजनीतिक दल होने के साथ-साथ क्रांतिकारी दल भी है और हमने जो कहां वह करके दिखाया राज्य बनाने के लिए हम दिलो जान से लड़े और अब राज्य बचाने के लिए भी यह मुहिम जारी रहेगी साथ ही उन्होंने कहा की राशि पार्टियों के 21 साल के धोखे का जवाब जनता इस बार क्षेत्रीय दल यूकेडी को को जिता कर जरूर देगी पूर्व विधायक नैनीताल डॉक्टर जंतराल जी ने कहा क्षेत्रीय दल है क्षेत्र की समस्याओं दर्द को समझता है और इस बात को अब जनता समझने लगी है इस बार जनता का भरपूर समर्थन यूकेडी के साथ है इस अवसर पर संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चंद्र शेखर कापड़ी, केंद्रीय सचिव युवा उत्तम सिंह बिष्ट ,जिला अध्यक्ष युवा अशोक बोहरा, प्रकाश पांडे, वीरेंद्र आर्य, भुवन राम, मीना ममता, हेमा देवी, लीला देवी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन में 17 कैम्प, 9,674 लोगों की सहभागिता—जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *