उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना, अन्य इलाकों में शुष्कता का संकेत।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज के दिन, उत्तराखंड में मौसम में थोड़ी सी बदलाव देखने को मिला। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जो कुछ इलाकों में पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिले में देखने को मिल सकती है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
इसके अलावा, तापमान में भी थोड़ी सी कमी दर्ज की गई है। देहरादून में आज का अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसार हैं। यह स्थिति गर्मी के अहसास को कम करने में मदद कर सकती है