वनाग्नि सुरक्षा: ग्राम ढिकुली गर्जिया में गोष्ठी से जागरूकता का आयोजन”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
ग्राम ढिकुली गर्जिया क्षेत्र में अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में ग्रामवासियो के साथ वनाग्नि सुरक्षा को लेकर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जगल में लगने वाली आग से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया व आग लगने की घटनाओं को निकटतम वन चौकी में देने की अपील की गई साथ ही Living with Tiger theme (बाघ हमारा मित्र) मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण हेतु जागरूक किया गया।
उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ एवं उसकी भूमिका के महत्व से अवगत कराया गया। एवं वेस्ट वेरियर्स टीम और बिजरानी रेंज स्टाफ के साथ कूडा अभियान कार्यक्रम भी कराया गया जिसमे विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण, संर्वधन विकास एवं प्रकृति को स्वच्छ रखने की अपील की गयी।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिह छिवाल ई०डी०सी० अध्यक्ष ढिकुली, चन्द्रशेखर सती नेचरगाइड,धर्मपाल सिह नेगी वन दरोगा, कु० मानषी वन दरोगा, जगदीश चन्द्र आर्य वन आरक्षी, मोहन चन्द्र उप्रेती वन आरक्षी, रितेश पाठक वन आरक्षी, कु० बबिता जोशी, वन आरक्षी अन्य स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमें 45 ने प्रतिभाग किया।









