काठगोदाम में चोरी हुई बुलेट के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस की सराहनीय कार्यवाही।

काठगोदाम में चोरी हुई बुलेट के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस की सराहनीय कार्यवाही।
ख़बर शेयर करें -

काठगोदाम में चोरी हुई बुलेट के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस की सराहनीय कार्यवाही।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

काठगोदाम, नैनीताल।
काठगोदाम क्षेत्र में बुलेट चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई बुलेट UK06 BC-9938 भी बरामद कर ली है।

घटना का विवरण:
वादी वासिफ खान पुत्र नाजिम रजा खान, निवासी कल्सिया पुल मिर्जा कंपाउंड, काठगोदाम, ने 11 अप्रैल 2025 को थाना काठगोदाम में तहरीर दी थी कि 28 मार्च 2025 की शाम उन्होंने अपनी काली रंग की बुलेट (UK06 BC-9938) युवराज कम्युनिकेशन नामक दुकान के पास खड़ी की थी, लेकिन कुछ देर बाद लौटने पर बाइक वहां से गायब थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना काठगोदाम में FIR संख्या 38/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वाहनों से पेट्रोल चुराने वाला शातिर चोर काठगोदाम पुलिस के हत्थे चढ़ा।

गहन जांच और गिरफ्तारी:
विवेचना का जिम्मा उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को सौंपा गया। थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट के निर्देशन में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर सक्रिय किए गए। अथक प्रयासों के बाद आज 12 अप्रैल 2025 को पुलिस ने आरोपी निशुतोष सिंह भण्डारी पुत्र मनोज सिंह भण्डारी, निवासी इन्द्रानगर-2, बिन्दुखत्ता, लालकुआं को चोरगलिया वाईपास रोड से चोरी की गई बुलेट सहित गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी सिटी हल्द्वानी ने अवैध मदरसों के सत्यापन एवं सीलिंग ड्यूटी में लगे पुलिस बल को किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:

  • थानाध्यक्ष श्री दीपक सिंह बिष्ट

  • उपनिरीक्षक दिलीप कुमार

  • कांस्टेबल 508 भानू प्रताप

  • कांस्टेबल 64 नपु. गोपाल कोहली

 

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल शहर में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने कसी कमर, 90 वाहनों के किए चालान, 13 वाहनों को क्रेन से लिफ्ट कर हटाया, अतिक्रमण करने वाले 15 लोगों के किए चालान।

पुलिस की तत्परता और सक्रियता से खुलासा
इस त्वरित कार्रवाई के चलते आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। नैनीताल पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

– मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस