उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर – गुरुवार को गर्जिया एवं ढिकुली क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अभियंता तरुण बंसल का घेराव किया ग्रामीणों का आरोप था कि वह काफी समय से पूरी के क्षेत्र में स्थित कोसी नदी से पानी लेकर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन लंबे समय से नदी में पानी ना आने के कारण ग्रामीणों के आगे एक गंभीर समस्या खड़ी हो गई है उनका यह भी आरोप था कि यदि महिलाएं गर्जिया क्षेत्र में स्थित कोसी नदी से पानी लेने जाती है तो वहा असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी वीडियोग्राफी करने के साथ ही अभद्रता की जाती है ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है।
वहीं मामले में अधिशासी अभियंता तरुण बंसल ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में इसके लिए 64 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन वह मंजूर नहीं हुआ उन्होंने बताया कि अब यह प्रस्ताव उक्त धनराशि कम करते हुए साढे 3 लाखों रुपए का जिला अधिकारी को भेजा गया है उन्होंने बताया कि बजट की कमी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।
तथा ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बताया कि 2 या 3 दिन में बजट उपलब्ध होने की संभावना है बजट मिलने के साथ ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
