वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर शामिल करने का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम से की जांच की मांग।

ख़बर शेयर करें -

वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर शामिल करने का आरोप, ग्रामीणों ने एसडीएम से की जांच की मांग।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। हिम्मतपुर ब्लॉक के ग्रामीणों ने गांव की मतदाता सूची में फर्जी वोटर जोड़े जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं, जो गांव में निवास नहीं करते और जिनका गांव से कोई संबंध नहीं है। इसे लेकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रामनगर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पर्यटन सीजन: प्रशासन सतर्क, कंट्रोल रूम से लेकर शटल सेवा तक की व्यापक तैयारी।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि यह आरोप सही साबित होता है, तो बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की जिम्मेदारी बनती है, क्योंकि मतदाता सूची का सत्यापन और सुधार करना उनका कर्तव्य होता है। ऐसे में प्रशासन को मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  तायक्वोंडो एथलीट मानसी ने 12वीं में विज्ञान संकाय से हासिल किए 80% अंक।

इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व विधायक प्रतिनिधि भारत नंदन भट्ट, पूर्व सैनिक किशोर शर्मा, अरविंद असवाल, बृज मोहन नेगी, बालम सिंह, गणेश एरेड़ा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार।