“Villagers Panic as Tigress Pays a Visit, Tigress Rescued Safely” बाघिन की दस्तक से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, बाघिन को किया रेस्क्यू।

"Villagers Panic as Tigress Pays a Visit, Tigress Rescued Safely"
ख़बर शेयर करें -

“Villagers Panic as Tigress Pays a Visit, Tigress Rescued Safely” बाघिन की दस्तक से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, बाघिन को किया रेस्क्यू।

 

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

 

“Villagers Panic as Tigress Pays a Visit, Tigress Rescued Safely”रामनगर। बन्नाखेड़ा रेंज के अंतर्गत बैलपोखरा गाँव मे एक खेत में बाघिन की दस्तक से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घबराए ग्रामीणों ने इसकी सूचना तराई पश्चिमी वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्य के साथ वनकर्मियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गयी।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र–राज्य समन्वय से उत्तराखंड बनेगा जल प्रबंधन में मॉडल राज्य: मुख्यमंत्री धामी

 

 

डीएफओ आर्या ने बताया कि वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ दुष्यन्त कुमार के निर्देशन में बाघिन को सफलता पूर्वक ट्रेंक्यूलाइज कर लिया गया। फिलहाल बाघिन को वन परिसर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बाघिन की आयु दो साल की है वह पूर्णतया स्वस्थ्य है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बाघ का कहर: कोसी रेंज में व्यक्ति की दर्दनाक मौत, ढेला रेंज में मजदूरों की जान से खिलवाड़।

 

 

अब उच्चाधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर उसे को सकुशल निर्धारित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *