परिवहन नियमों का उल्लंघन भारी पड़ा, 108 चालान, तीन वाहन जब्त।

परिवहन नियमों का उल्लंघन भारी पड़ा, 108 चालान, तीन वाहन जब्त।
ख़बर शेयर करें -

परिवहन नियमों का उल्लंघन भारी पड़ा, 108 चालान, तीन वाहन जब्त।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल और कालाढूंगी मार्ग पर सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान 108 वाहनों के चालान किए गए जबकि एक ट्रक, एक पिकअप और एक ई-रिक्शा को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  17 लाख की गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार।

यह प्रवर्तन कार्रवाई सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)  जितेन्द्र संगवान, परिवहन कर अधिकारी श्री नंदन प्रसाद, तथा श्री गोविंद सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों में की गई। चेकिंग के दौरान बस, ट्रक, ऑटो, टैक्सी, बाइक, ई-रिक्शा और मैक्सी कैब सहित कई वाहनों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  17 लाख की गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार।

जांच में टैक्स बकाया, फिटनेस प्रमाणपत्रों की कमी, परमिट शर्तों का उल्लंघन, हेलमेट न पहनना, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना और ओवरस्पीड जैसे नियम उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। इसमें 30 ओवरस्पीड वाहनों तथा 20 टैक्सी-बाइकों के परमिट शर्तों के उल्लंघन के मामले शामिल हैं।

इस कार्रवाई में परिवहन निरीक्षक श्री आर.सी. पवार, श्री गिरीश कांडपाल, श्री नंदन रावत, श्री चंदन सुप्याल, श्री अनिल कार्की, श्री चंदन ढैला, श्री अरविंद ह्यांकी, श्री गोधन सिंह, श्री महेन्द्र कुमार, और श्री मोहम्मद दानिश सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  17 लाख की गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार।

डॉ. गुरदेव सिंह,
संभागीय परिवहन अधिकारी
(प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग