वोट एक शक्ति है” – छात्राओं को किया गया लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक।

ख़बर शेयर करें -

वोट एक शक्ति है” – छात्राओं को किया गया लोकतांत्रिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी, 5 अगस्त 
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मंगलवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मतदान के अधिकार और प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को फॉर्म 6, 7, 8 के बारे में जानकारी दी गई, जिनके माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन व आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही एन.वी.एस.पी पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर 1950 की उपयोगिता भी समझाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

नोडल अधिकारी डॉ. बीना जोशी ने मतदान को “एक शक्ति, एक कर्तव्य, और एक भविष्य” के रूप में परिभाषित करते हुए छात्राओं को लोकतंत्र में उनकी भूमिका के प्रति प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेल विकास को मिलेगी रफ्तार: सीएम धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन दोहरीकरण पर चर्चा

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. तेज बहादुर सिंह, डॉ. पूनम आर्य, डॉ. नेहा सिंह, छात्रा रश्मि भट्ट, जानकी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।