मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान: एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक।

ख़बर शेयर करें -

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान: एसडीएम ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बैठक आयोजित

एस॰डी॰एम परितोष वर्मा की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।

 

 

 

बैठक एस॰डी॰एम॰ परितोष वर्मा ने बताया कि विकासखंड स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत की मतदाता सूची का पाण्डुलिपि से मिलान किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्वाचक नामावली में दर्ज किसी भी मतदाता का नाम छूट न जाए। साथ ही, यह भी ध्यान रखा जाएगा कि ग्राम पंचायत की सीमाओं के भीतर सामान्य रूप से निवास करने वाले और सभी अर्हताओं को पूर्ण करने वाले किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से न छूटे।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रामनगर महाविद्यालय में दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू।

 

 

 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासक के माध्यम से बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें मतदाता सूची को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा।

 

 

 

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का यह कार्य तीन मार्च से पंद्रह मार्च तक विशेष अभियान के रूप में चलाया जाएगा। इसके तहत मतदाता सूची को राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया जाएगा ताकि लोग अपने नाम की पुष्टि कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान, होली पर्व पर सघन चेकिंग में  2 लाख की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी तनवीर असगर सहायक विकास खण्ड अधिकरी भूपेन्द्र, जनप्रतिनिधि नंदन दुर्गापाल पान सिंह मेवाड़ी रुकमणी नेगी, शंकर जोशी, किशन राम आर्य, राम सिंह नगरकोटी, सतनाम सिंह गोपाल सिंह अधिकारी आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासक
मौजूद थे।