मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी* के समापन पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को *शत-प्रतिशत मतदान* के लिए प्रेरित किया गया।

ख़बर शेयर करें -

मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी* के समापन पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को *शत-प्रतिशत मतदान* के लिए प्रेरित किया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय के निर्देशानुसार 31 अगस्त की पूर्व संध्या पर रायपुर के बूढ़ा तालाब परिसर में *मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी* के समापन पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को *शत-प्रतिशत मतदान* के लिए प्रेरित किया गया। दुर्गा कालेज के एनएसएस के विद्यार्थियों ने दीपक के साथ रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य : मुख्यमंत्री

 

 

 

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यालय से एसीओ शारदा अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मि मौजूद रहीं ज़िला परियोजना अधिकारी डॉक्टर कामिनी बावनकर सहायक ज़िला परियोजना अधिकारी चुन्नीलाल शर्मा दुर्गा महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी सुनीता चंसोरिया केंपस एम्बेसडर दीपा यादव एवं दुर्गा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मोज़ूद रहे।।