जनसुनवाई शिविरों से पहले वार्डवार बैठकें, डीएम वंदना ने विकास कार्यों का लिया फीडबैक।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी, हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जन सुनवाई शिविरों की तैयारी के क्रम में जिलाधिकारी वंदना ने दूसरे दिन शनिवार को वार्ड 21 से 40 तक के पार्षदों के साथ बैठक की। कैंप कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्षदों ने क्षेत्रीय समस्याओं को विस्तार से रखा।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय स्तर की अधिकांश समस्याएं संबंधित विभागों के माध्यम से शीघ्र हल की जाएंगी, जबकि दीर्घकालिक और उच्च स्तरीय मामलों में प्रस्ताव तैयार कर स्थायी समाधान की दिशा में कार्य होगा। उन्होंने कहा कि नगर की समग्र विकास योजनाओं में जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करना होगा।
प्रमुख मुद्दे और निर्देश:
-
जलभराव एवं नालों की समस्या:
इंद्रानगर व शनि बाजार क्षेत्र में नालों की सफाई, चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट व UUSDA को सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। -
नशा मुक्ति अभियान:
पार्षदों द्वारा नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई गई। जिलाधिकारी ने इसे समाज के लिए गंभीर बताते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में भागीदारी करनी होगी, ताकि युवाओं को बचाया जा सके। -
सफाई और कर्मियों की निगरानी:
सफाईकर्मियों की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने बायोमैट्रिक हाजिरी व पार्षद सत्यापन के साथ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। -
पेयजल संकट व पाइप लीकेज:
जल संस्थान को लाइन लीकेज चिन्हित कर मरम्मत व आवश्यक स्थानों पर टैंकर से आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। -
सीवरेज कार्य में तेजी:
अधूरे पड़े सीवरेज निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश पेयजल निगम को दिए गए। -
आवारा पशु और बिजली की समस्याएं:
नगर आयुक्त को पशु पंजीकरण अभियान और विद्युत विभाग को लो वोल्टेज व स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए गए। -
अधिकारियों को टीम के साथ निरीक्षण के आदेश:
सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वह वार्डवार भ्रमण कर पार्षदों के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निश्चित समयसीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि नगर के सभी 60 वार्डों में आधार कार्ड शिविर भी शीघ्र लगाए जाएंगे।
इस बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, नगर निगम के अधिकारी, जल संस्थान, पेयजल निगम, विद्युत विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।























