दुष्कर्म कांड: शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, तीन दोस्तों पर भी मुकदमा दर्ज।

ख़बर शेयर करें -

दुष्कर्म कांड: शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, तीन दोस्तों पर भी मुकदमा दर्ज।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर: काशीपुर की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुरादाबाद निवासी एक युवक और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार महीने पहले, मुरादाबाद निवासी योगेश नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर रामनगर के एक होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। योगेश के साथ उसके तीन दोस्त—मुकेश, विजयपाल, और राजीव—भी इस घटना में शामिल थे और उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देवखड़ी नाले में बाढ़ की मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तत्परता से सफल रहा राहत-बचाव अभ्यास।

 

 

 

पीड़िता ने बताया कि घटना मई 2024 की है, जब योगेश अपने दोस्तों के साथ रामनगर घूमने आया था। उसकी पहले से योगेश के साथ मित्रता थी, जिस कारण वह भी उनके साथ रामनगर चली गई। वहां, योगेश ने उसे शादी का वादा कर होटल में संबंध बनाए। घटना के एक माह बाद जब उसने योगेश से शादी की बात की, तो वह अपने वादे से मुकर गया। इस पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलेगा अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र, निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर, आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण।

 

मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने काफी समय तक लोकलाज और डर के कारण यह बात छिपाई रखी, लेकिन अब साहस जुटाकर उसने पुलिस में शिकायत की। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि योगेश के खिलाफ दुष्कर्म, धमकाने, और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल: बरसात से पहले आपदा रोकथाम को लेकर बृजवासी ने उठाई आवाज, विभागों से की ठोस कार्यवाही की माँग।

 

 

 

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।