रोडवेज अड्डे की लापरवाही से नाराज़ जनता, आंदोलन की चेतावनी।

रोडवेज अड्डे की लापरवाही से नाराज़ जनता, आंदोलन की चेतावनी।
ख़बर शेयर करें -

रोडवेज अड्डे की लापरवाही से नाराज़ जनता, आंदोलन की चेतावनी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर, नैनीताल।
रामनगर का रोडवेज बस अड्डा, जो वर्षों से निर्माण को लेकर चर्चा में रहा है, अब एक नई समस्या की वजह से क्षेत्रीय जनता की परेशानी का कारण बन गया है। थोड़ी सी बारिश होते ही अड्डे के अंदर से बड़ी मात्रा में पानी सड़क पर बहने लगता है, जिससे सड़क पर बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी सख्त: असुरक्षित स्कूल भवनों में नहीं बैठेंगे बच्चे, सभी स्कूलों और पुलों का होगा सुरक्षा ऑडिट

 

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे इस अड्डे में पानी की निकासी के लिए अब तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। अड्डे के कर्मचारी दीवार तोड़कर पानी को बाहर निकालते हैं, जिससे सड़क पर बहाव तेज हो जाता है और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर मंडी समिति में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, मंडी सचिव पूरन सिंह सैनी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

 

 

 

गुरुवार को स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस अड्डे में आकर घेराव किया, और समस्या के समाधान की मांग करते हुए ठेकेदार और रोडवेज अधिकारियों को चेतावनी दी।इस संबंध में एजीएम नवीन आर्य ने बताया कि पानी की यह समस्या वन विभाग द्वारा रोडवेज की ओर छोड़े गए पानी के कारण हो रही है, जिससे अड्डे में जलभराव हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान में रामनगर पुलिस की कार्रवाई, 20 लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

 

 

स्थानीय जनता ने चेताया है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।