खेल महाकुंभ में तरूण ताइक्वांडो क्लब का जलवा।

ख़बर शेयर करें -

खेल महाकुंभ में तरूण ताइक्वांडो क्लब का जलवा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नैनीताल जिला ताइक्वांडो खेल महाकुंभ चैंपियनशिप जो कि हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई, तरूण ताइक्वांडो क्लब रामनगर ने 6 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक जीते 14 वर्ष से कम/17 वर्ष से कम आयु वर्ग।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 2024: हल्द्वानी के खिलाड़ियों का परचम, बॉक्सिंग, जूडो, बैडमिंटन और हैंडबॉल में शानदार प्रदर्शन।

 

 

 

6 स्वर्ण पदक रिया, अदिति बिष्ट, खुशबू सती, पारस अधिकारी, हार्दिक खड़का, आदित्य बोरा, ने जीतेऔर 4 रजत पदक, कृतका पांडे, वैभवी रावत, योगेश सती, अंजलि सती, ने जीते और 2 कांस्य पदक प्रिया मेहरा, मानसी सती, इसके अलावा सब जूनियर स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भूमिका पांडे और हर्षित करगेती ने 2 कांस्य पदक जीते।

यह भी पढ़ें 👉  बास्केटबॉल में ग्रीनफील्ड अकैडमी पहुंची सेमीफाइनल तक।

 

 

 

 

स्वर्ण पदक विजेता अब उत्तराखंड राज्य खेल महाकुंभ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लेंगे जो देहरादून जिले में आयोजित की जाएगी और इन एथलीटों को खेल किट, यात्रा भत्ता, भोजन और आवास की सुविधाएं मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बास्केटबॉल में ग्रीनफील्ड अकैडमी पहुंची सेमीफाइनल तक।

 

 

उत्तराखंड सरकार की यह अच्छी पहल है और इससे उत्तराखंड राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।