इमरजेंसी वार्ड में शराब के नशे में धुत डॉक्टर, देखें वीडियो।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक 

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में आधी रात को इमरजेंसी में तैनात डाक्टर शराब के नशे में धुत मिला। रात को पांच वर्षीय बच्चे का उपचार कराने पहुंचे तीमारदारों ने जब डॉक्टर को नशे में धुत देखा तो विरोध जताया। बाद में उन्हें बिना उपचार कराए लौटना पड़ा। डॉक्टर के इमरजेंसी में धुत्त होने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में विगत दिनों बलवंत लाल अपने पांच वर्षीय पुत्र आरुष कुमार को लेकर पहुंचे। बच्चे को 103 डिग्री बुखार था। इमरजेंसी में मरीज को उपचार करवाने ले गए तो वहां तैनात डाक्टर बोलने की स्थिति में नहीं था। उसकी जुबान लडखड़ाने लगी, और वह पर्चे पर दवाइयां भी नहीं लिख सका।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

नशे में धुत डाक्टर को देख परिजन ने कड़ी नाराजगी जताई। काफी देर बहस की पर बच्चे की हालत देखते हुए वह तुरंत वहां से किसी दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए चले गए। डाक्टर से नाम पूछने पर नशे में धुत डाक्टर सिर्फ झूमता ही रहा। उसने गुस्साए परिजनों को धमकाते हुए कहा कि जो करना है कर लो। अस्पताल पहुंचे तीमारदारों ने बहस के दौरान नशे में धुत डाॅक्टर को वीडियो बना लिया। एक मिनट 58 सेकेंड की वीडियो में पूरा मामला कैद हो गया। अस्पताल में इस तरह से डाक्टर के नशे में धुत पाए जाने से लोगों में रोष है।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध सागौन की तस्करी का पर्दाफाश — वन विभाग ने सैंट्रो कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज।

 

मामला बढ़ता देख अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (पीएमएस) डा. कुसुमलता ने संबंधित डाक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। जिस पर डाक्टर ने अपना पक्ष रखते हुए शराब के सेवन से इंकार करते हुए खुद का स्वास्थ्य बिगड़ने की बात कही है। डॉक्टर के मुताबिक शराब नहीं, दवाओं के कारण उन्हें नशा हुआ था। जिला अस्पताल अल्मोड़ा की पीएमएस डा. कुसुमलता ने कहा कि डॉक्टर के इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान नशे में होने का मामला संज्ञान में आया है, डाक्टर से वास्तविकता की जानकारी ली जा रही है। पूरे मामले में संबंधित डाक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *