तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

मध्य प्रदेश – सिंगरौली जिले में आज शुक्रवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्चे पानी की गहराई में समा गए। जिससे तीनों की मौत हो गई। तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना।

 

सिद्धि कला गांव में नहाने गए तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार सहित गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनों मासूमों के शव पानी से बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

 

 

नहाते समय गहरे पानी में चले गए तीनों: जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले के बैढन कोतवाली थाना क्षेत्र के शासन चौकी के सिद्धि कला गांव के 3 बच्चे घर के पास में ही तालाब में नहाने के लिए गए थे।जहां तीनों नहाते वक्त काफी गहरे पानी में चले गए जिससे उनकी डूबने से मौत हो गई। वहीं, कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडे जानकारी मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तालाब से शवों को बाहर निकाल कर मर्ग कायम किया।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम यात्रा रूट पर विशेष डायवर्जन, शटल सेवा से कराए जाएंगे दर्शन।

 

 

शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि तीन बच्चे एक ही परिवार के थे। संदीप केवट (उम्र 7 वर्ष), सुनील केवट (उम्र 9 वर्ष) एवं अजीत केवट (उम्र 7 वर्ष) तीनों तालाब जाने की बात कहकर घर से निकले थे। नहाते समय तीनों गहरे पानी में डूब गए, इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं मामले की जानकारी लगते ही तहसीलदार प्रीति सिकरवार भी मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *