पाटकोट में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का धरना 46वें दिन भी जारी, शासन-प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग पर अड़ी महिलाएं।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
पाटकोट (रामनगर)। क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का आंदोलन 46वें दिन भी जारी रहा। पाटकोट रोड पर धरने पर बैठीं महिलाओं ने एक स्वर में ठेके के निरस्तीकरण की मांग की और स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें शासन या प्रशासन की ओर से लिखित रूप में आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।
महिलाओं का कहना है कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री द्वारा दुकान बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बावजूद दुकान फिर से खोल दी गई, जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है। आंदोलनकारी महिलाओं ने कहा कि वे अब किसी मौखिक घोषणा पर विश्वास नहीं करेंगी, और जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगी।
धरने में भाग लेने वाली प्रमुख महिलाओं में पूनम रावत, चंपा देवी, हेमा देवी, मोहनी जलाल, हेमा मेहरा, प्रभावती देवी, अंजलि बॉस, भावना त्रिपाठी, चंद्रा तिवारी, बबीता बिष्ट, हेमा आर्या, पूजा देवी समेत सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्थानीय प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

