पाटकोट में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना जारी, बिना सहमति के खोली गई दुकान पर भड़का जनाक्रोश।

पाटकोट में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना जारी, बिना सहमति के खोली गई दुकान पर भड़का जनाक्रोश।
ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में शराब ठेके के विरोध में महिलाओं का धरना जारी, बिना सहमति के खोली गई दुकान पर भड़का जनाक्रोश।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर (नैनीताल)। ग्राम पाटकोट में प्रस्तावित विदेशी मदिरा की दुकान के विरोध में स्थानीय महिलाओं का धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन की अगुवाई वत्सल फाउंडेशन की सचिव श्वेता मासीवाल के नेतृत्व में की गई, जिसमें आसपास के गांवों से आईं सैकड़ों महिलाओं ने ठेके को पूर्णतः निरस्त किए जाने की मांग को दोहराया।

“हम नशे की दुकान अपने गांवों में नहीं चाहते” — महिलाओं की दो टूक

धरने पर बैठीं महिलाओं ने साफ शब्दों में कहा कि वे नशे के खिलाफ हैं और न तो पाटकोट में और न ही आसपास के किसी गांव में शराब का ठेका खुलने देंगे। समाजसेवी बबीता बिष्ट ने भी ठेके के विरोध में स्पष्ट कहा, “यह विदेशी मदिरा की दुकान निरस्त होनी चाहिए।”

आबकारी अधिकारी मौके पर पहुँचीं, फर्जी मांग पत्र पर उठे सवाल

धरना स्थल पर पहुँचीं जिला आबकारी अधिकारी मिनाक्षी टम्टा ने महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि “बिना आपकी सहमति के यह दुकान नहीं खोली जाएगी।”

उन्होंने एक राजेंद्र सिंह नामक व्यक्ति के नाम से दिया गया मांग पत्र भी दिखाया, लेकिन जब मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने उस व्यक्ति को फोन किया, तो उसने ऐसे किसी पत्र से इनकार कर दिया। इस पर महिलाओं ने सवाल उठाया कि “जब हम विकास कार्यों के लिए सैकड़ों हस्ताक्षर करते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होती, लेकिन शराब ठेके के लिए एक फर्जी मांग पत्र पर कार्रवाई हो जाती है।”

इस सवाल पर अधिकारी निशब्द रह गईं।

यह भी पढ़ें 👉  कृष्णापुर रॉक और बलिया नाले का उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।

शराब ठेके के पास मंदिर व स्कूल, नियमों का उल्लंघन

स्थानीय नागरिक नरेंद्र बिष्ट और केशव दत्त बधानी ने बताया कि proposed ठेके से मात्र 120 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और 100 मीटर पर मंदिर स्थित है। ऐसे में नियमों के अनुसार यह ठेका नहीं खोला जा सकता

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में जीएसटी अनियमितताओं पर चिंता, स्कूल और टूरिज्म सेक्टर पर जांच की मांग।

प्रशासन ने दिए आश्वासन, धरना स्थल पर न रुकने की अपील

मौके पर पहुंचे तहसीलदार रामनगर ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे इस पूरे प्रकरण की सूचना तत्काल जिलाधिकारी को देंगे, और जब तक इस पर उच्च अधिकारियों का निर्णय नहीं आता, दुकान बंद रहेगी

यह भी पढ़ें 👉  चोरों को SSP नैनीताल मीणा की खुली चेतावनी, “कानून से नहीं बच पाओगे”, मंदिर चोरी का खुलासा बना मिसाल, शातिर चोर 10 घण्टे के भीतर सलाखों के पीछे, 100% मूर्ति सहित माल बरामद, इलाके में पुलिस कार्यवाही की हो रही सराहना

साथ ही उन्होंने महिलाओं से रात्रि में धरना स्थल पर न रुकने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन निभाएगा और दिन में महिलाएं धरना जारी रख सकती हैं।

धरने में ये लोग रहे मौजूद

धरने में क्षेत्र पंचायत सदस्य भावना त्रिपाठी, वत्सल्य फाउंडेशन की श्वेता मासीवाल, केशव दत्त बधानी, लक्ष्मण सिंह लोदियाल (पूर्व प्रधान), बबीता बिष्ट, पूनम देवी, नरेंद्र बिष्ट, कमल पांडे, अमित बिष्ट, अंजली बोस, रेनू, चंद्रा तिवारी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।