वर्ल्ड वेस्ट रिसाइकलिंग कंपनी जो की पशुपतिनाथ ग्रुप की सिस्टर कंपनी है एक एम ओ यू साइन किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, भीमताल एवम वर्ल्ड वेस्ट रीसाइकलिंग कंपनी (पशुपति ग्रुप) के बीच हुआ पलस्टिक रीसाइकलिंग का एम ओ यू साइन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी को प्लास्टिक मुक्त कैंपस बनाने की तर्ज पर यूनिवर्सिटी के भीमताल एवम हल्द्वानी कैंपस ने जानी मानी कंपनी वर्ल्ड वेस्ट रिसाइकलिंग कंपनी जो की पशुपतिनाथ ग्रुप की सिस्टर कंपनी है एक एम ओ यू साइन किया। समझोते के तहत ग्राफिक एरा के दोनो कैंपस हल्द्वानी एवम भीमताल ने कैंपस में जितना भी प्लास्टिक कैंपस के प्रांगण में उत्पन्न होता है उसको धो कर सुखा कर वर्ल्ड वेस्ट रीसाइक्लिंग कंपनी को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार — पुलिस ने 2 घंटे में किया खुलासा।

 

 

परिणाम स्वरूप प्रांगण में प्लास्टिक की मात्रा पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी। दोनो कैंपस के निदेशकों ने बताया कि यह कलेक्शन ड्राइव भविष्य में कैंपस के आस पास के क्षेत्र में भी की जाएगी जिससे हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

 

एम ओ यू मैं हल्द्वानी कैंपस निदेशक डॉक्टर मनीष बिष्ट, भीमताल कैंपस निदेशक डाक्टर एम सी लोहनी एवम प्रणय कुमार एच ओ डी वेस्ट मैनेजमेंट पशुपति ग्रुप ने हस्ताक्षर करे। इस मौके पर श्रीमती हिमानी सेमवाल, भास्कर जोशी, पुरषोत्तम पंतोला, डॉक्टर फरहा खान, रोहित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *