शादाब हूसेन – सवाददाता
इन्हीं 10 दिनों के अंदर किच्छा में डेंगू से 2 लोग मौत का मुंह देख चुके हैं अब रुद्रपुर में भी डेंगू दस्तक दे चुका है। अगर आप रुद्रपुर से रहने वाले हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है अब क्षेत्र के शिमला बहादुर के रहने वाले 26 वर्षीय जसप्रीत उर्फ हनी की डेंगू होने से मृत्यु हो गई है वह तेज बुखार होने के कारण अपना इलाज एक निजी अस्पताल में करा रहा था ब्लड टेस्ट कराने पर डेंगू होने की पुष्टि हुई तो परिजन जसप्रीत को हायर सेंटर ले जा रहे थे परंतु जसप्रीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ऐसे में बहुत सावधान रहने की जरूरत है जानकारी के मुताबिक जिले में ढाई दर्जन लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिससे साबित होता है कि डेंगू मच्छर पनप चुका है अतः जनता से भी निवेदन है कि डेंगू से सावधानी बरतें क्योंकि डेंगू का डंक किसी को भी मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है अभी 3 वर्ष पहले भी बड़ी तादाद में लोग डेंगू से पीड़ित हुए थे और अनेक लोगों को जान गवानी पड़ी थी।