रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक

रुद्रपुर- कोतवाली पुलिस ने नगर के दूधिया नगर रेशम बाड़ी से किशोरी को लेकर फरार हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार पिछले दिनों थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी अपने घर से लापता हो गई थी।काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पीड़ित ने बताया कि पता लगाने पर मालूम हुआ कि उसकी नाबालिग किशोरी को दधिया नगर का एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया है। युवक का नाम अमर बताया गया है। पीड़ित ने संदेह जताया कि उसकी नाबालिग किशोरी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। उसने पुलिस से किशोरी को बरामद करने की गुहार लगाई है। वही पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।
