सलीम अहमद – संवाददाता
आम आदमी पार्टी के द्वारा रामनगर विधानसभा में “21 साल उत्तराखंड बदहाल” कार्यक्रम के तहत पूर्व की सरकारों से 21 साल बाद भी कार्य ना होने के खिलाफ 21 सवाल पूछे गए हैं। कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रामनगर विधानसभा के प्रभारी शिशुपाल रावत के नेतृत्व आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता राज्य स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी कार्यालय पैठपड़ाव से पैदल चलकर लखनपुर शहीद स्मारक पार्क पर एकत्रित हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके बाद वक्ताओं ने उत्तराखंड के 21 सालों के बदहाल के बारे में चर्चा परिचर्चा की जिसमें कई वक्ताओं ने कहा कि पिछली सरकारों ने उत्तराखंड वासियों के साथ छल किया जिन भावनाओं के साथ उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी व कुर्बानियां दी थी उसके अनुरूप विकास और उत्तराखंड सवारने में भाजपा और कांग्रेस सरकार साबित नहीं हो पाए सभी भक्तों ने कहा कि अब हमें एक भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदार सरकार देनी चाहिए जिससे उत्तराखंड के सपनों का उत्तराखंड बन सके कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर के उत्तराखंड के हित में कार्य करने चाहिए जिसमें विशेषकर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार बिजली पानी पलायन पर सभी सरकारों को और उत्तराखंड वासियों को ध्यान इंगित करना चाहिए आज उत्तराखंड का बेरोजगार अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है जहां पूर्व भी सरकार ने सिर्फ घोषणा बाजी करके वाहवाही लूटी और उत्तराखंड को भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा दिया है उससे निकलने के लिए सबको मिलकर एक ईमानदार सरकार चुननी चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित संगठन मंत्री भास्कर जोशी नगर अध्यक्ष नवीन नथानी ब्लॉक अध्यक्ष शोबन ताड़ियाल ब्लॉक ब्लाक महासचिव नितिन कंडारी ललित मोहन पांडे चंदन सिंह नेगी मंजू नैथानी सुनीता रावत मंजू रावत विनीता सिंह अनु शर्मा सौरभ नेगी कुंदन सिंह रावत मदन राम आर्य एसएस भंडार अर्जुन पाल सुरेश मनराल गंगाधर करगेती ललित कश्यप मयंक कोहली दिनेश चंद्र सीमा, हेमा, माया निर्मल पाठक आदि मौजूद थे।

