एसएसपी नैनीताल ने कोतवाली रामनगर का किया वार्षिक निरीक्षण पुलिस कर्मियों का लिया सम्मेलन, पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग करने के दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी नैनीताल ने कोतवाली रामनगर का किया वार्षिक निरीक्षण पुलिस कर्मियों का लिया सम्मेलन, पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग करने के दिए निर्देश

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

संक्षिप्त विवरण:

आज दिनांक 28.10.2024 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा कोतवाली रामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

▪️सर्वप्रथम अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर द्वारा सलामी गार्द समेत थाने के सभी भवन, कार्यालय व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करवाया गया।

▪️थाना अभिलेखों को चैक किया गया। सभी अभिलेख अध्यावधिक पाए गए।

▪️ थाना परिसर में स्थित भवनों का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी को पुराने भवनों के नवीकरण हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

 

 

 

▪️सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया। प्रभारी निरीक्षक को सभी माल मुकदमाती का मा०न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर उचित प्रक्रिया द्वारा शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

▪️थाने में मौजूद शस्त्रों एवम् सामग्री को जीपी लिस्ट से मिलान किया गया। उपकरणों की क्रियाशीलता का परीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वार्षिक फायरिंग में थाने में उपलब्ध शस्त्रों का उपयोग किया जाय, जिससे ये लागतार क्रियाशील बने रहें।

▪️थाना कार्यालय के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि मुख्यालय से निर्गत दिशा निर्देशों का बेहतर रखरखाव करें।

 

 

▪️अपराध रजिस्टर चेक किया गया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि वारंटी/ ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित करें, सुरागरसी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

▪️थाने के cctns कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ऑनलाइन fir और जीडी की प्रविष्टियों को जांचा गया।

▪️ कोतवाली के विवेचकों को निर्देशित किया गया विवेचनाओं का सफल निस्तारण करें। बलात्कार के अभियोगों में आरोपियों की गिरफ्तारी शत प्रतिशत सुनिश्चित की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  दीवाली विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत मालधन में अवैध शराब की आठ से दस भट्टीयो ध्वस्त कर 20,000 kg लहन नष्ट किया और लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बरामद किया।

▪️अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि चालानी कार्यवाही बढ़ाएं। यातायात जागरूकता और सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाएं।

▪️क्षेत्राधिकारी रामनगर को निर्देशित किया गया कि अधीनस्थों के कार्यों का आंकलन करें, विवेचनाओं तथा निरोधात्मक कार्यवाहियों का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।

▪️संदिग्ध व्यक्ति, बाहरी जनपदों से प्रवेश करने वाले आपराधिक/गुंडा प्रवृति के लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। चिन्हीकरण कर कठोर विधिक कार्यवाही करें।

▪️आदतन अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करें।

▪️कोतवाली में नियुक्त कर्मियों से शस्त्र जुड़वाए और खुलवाए गए। प्रभारी निरीक्षक से एंटी राइट उपकरण का परीक्षण भी करवाया गया।

▪️ निरीक्षण के उपरांत कोतवाली में पुलिस कर्मियों का सम्मेलन किया गया:–

➡️ निर्देशित किया गया कि टारगेट ओर पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मिठाई निर्माण, मावा विक्रेता, और अवैध पटाखा विक्रेताओं पर प्रशासन का शिकंजा, क्या बची हूई मिठाई, मावे की दुकानों पर भी होगी जांच ? 

 

 

 

➡️ सभी को अच्छी ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कहा गया कि सभी पुलिस कर्मी आपस में तालमेल ओर मनोयोग के साथ ड्यूटी करें। एक दूसरे पर काम टालने वाली प्रवृति को न अपनाएं।

➡️समाज में बढ़ रहे नशे पर अंकुश लगाना हमारी जिम्मेदारी है। कार्ययोजना बनाकर नशे के तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।

➡️ सभी पुलिस कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें। महिला पुलिस कर्मी भी रात्रि ड्यूटियों में अपनी सहभागिता दें। महिला सुरक्षा के लिए बढ़ चढ़कर अपना योगदान दें।

निरीक्षण के दौरान श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर समेत चौकी प्रभारी तथा थाने के कर्मी मौजूद रहे।