कोर्बेट की शान लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल का आज अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा रामनगर प्रदेश कार्यालय मे जोरदार स्वागत कार्यक्रम किया गया

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

कलर्स  tv के छोटे कलाकार,रामनगर कोर्बेट की शान लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल का आज अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा रामनगर प्रदेश कार्यालय मे जोरदार स्वागत कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हेम भट्ट द्वारा किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात भगवान राम के जयकारे और उनकी आदर्श जीवन शैली से की गयी. कार्यक्रम मे सभी के द्वारा अपनें अपनें विचार रखे गए व शहर के लिटिल चैम्प सोमांश सिंह डंगवाल को बधाइयाँ प्रेषित की गयी, बता दे सोमांश सिंह डंगवाल कलर्स tv के नन्हे कलाकार है, जो अभी हाल ही मे डांस दीवाने सीजन 3 करके अपनें शहर रामनगर आये है, डांस दीवाने कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने के बाद सोमांश के पास कई और बड़े कार्यक्रम व मूवीज का ऑफर प्राप्त हुवा है, जल्द ही वो आपको कलर्स tv के बिग पिक्चर शो मे सलमान खान व रणवीर सिंह के साँथ दिखाई देंगें.मात्र 7 वर्ष का यह लड़का पुरे देश मे शायरी बॉय के नाम से फेमस हो गया है, जहाँ जाता है अपनी अलग पहचान बना लेता है, अपनें डांस और शायरी के साँथ साँथ सोमांश का व्यवहार भी काबिलेतारीफ है, जो भी उनसे मिलता है उनका फैन बन जाता है, चुलबुले स्वभाव के ये छोटे नन्हे कलाकार सबका मन मोह लेते है, और शायद आज इसी वजह से उनकी ेएक बहुत बड़ी फैन फॉलिंग बनी हुई है. रामनगर आने पर जोरदार स्वागत, आला अधिकारियो जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह जगह सम्मान पाना इनके लिए आम बात सी हो गयी है, सोमांश के पिता सभासद नगरपालिका रामनगर भुवन सिंह डंगवाल बताते है जितनी मेहनत उन्होने या उनके परिवार ने सोमांश पर की है सोमांश उससे ज्यादा मेहनत अपनें पर करता है, वह ेएक बेहतर डांसर के साँथ साँथ ेएक समझदार बेटा भी है जिसे अपनें माता पिता और दादी से बहुत प्यार है, सोमांश सभी रिश्तो की कद्र करना जानता है, उनकी यही खूबी उन्हें शहर ही नहीं अपितु पुरे देश मे सबसे आगे खड़ी करती है. सोमांश आने वाले समय के उभरते सितारे है, आज उनके पास कई ऑफर है, सोमांश का कहना है वो अपनें माता पिता और शहर के साँथ साँथ अपनें देश का नाम दुनिया मे आगे करना चाहते है जिसके लिए वो अभी से खूब मेहनत कर रहे है.

यह भी पढ़ें 👉  ग्रीन फील्ड एकेडमी में ‘लेवल अप बास्केटबॉल टूर्नामेंट’ का दूसरा दिन रोमांच से भरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *