जनपद में कैम्पों के साथ मोबाइल टीमों के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन किया।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक 

हल्द्वानी 10 सितम्बर 2021 जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों पर जनपद में कैम्पों के साथ ही मोबाइल टीमों के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। साथ ही शुक्रवार को कुल्यालपुरा चौराहे, रानीबाग, गौला नदी के पास एसटीपी प्लान्ट में मोबाइल वैक्सीनेशन टीमों द्वारा लोगो को कोविड वैक्सीन लगाई गयी। सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह ने बताया कि टीमो द्वारा अब घर-घर जाकर भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने जनता से अपील की है कि जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें कोविड-19 का टीकाकरण जनदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर बिना स्लॉट बुक कराये,अपना आधार कार्ड एंव मोबाइल ले जाकर तुरन्त टीका लगा सकते है। श्री गर्ब्याल ने कहा कि टीका कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्णतया कारगर है, उन्होने सभी व्यक्तियों (गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति समेत) के लिए पूर्णतया सुरक्षित है। उन्होने कहा कि कोवीशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन के बाद तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन के बाद किसी भी टीकाकरण केन्द्र में लगवा सकते है। उन्होनेे कहा कि अधिक जानकारी के लिए अपर प्रतिरक्षण अधिकारी अमित चौहान मोबाइल नम्बर 8630317967 पर सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर — भीमताल पुलिस ने दो तस्करों को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *