मालधन से रामनगर को जाने वाला मुख्य मार्ग दुर्घटनाओं को दे रहा दवात, कब जागेगा विभाग।

ख़बर शेयर करें -

सलीम अहमद – संवाददाता

मालधन से रामनगर को जाने वाला मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है ओर दुर्घटनाओं को दवात दे रहा हैं आपको बता दे कि 8 अक्टूबर को नैनीताल जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने मालधन में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया था जब मालधन की जनता ने मालधन से रामनगर को जाने वाले मुख्य मार्ग के सुधारीकरण की मांग बहुउद्देश्यीय शिविर में उठाई तो जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने जनता को अस्वासन दिया कि लोक निर्माण विभाग को 15 नवम्बर तक खड्डा मुक्त रोड करने के आदेश दे दिए गए है।

लेकिन आज तक मालधन से रामनगर को जाने वाले मार्ग का सुधारीकरण का कार्य शुरू नही हुआ है लोक निर्माण विभाग रामनगर आज भी चेन की नींद में सो रहा है मालधन लगभग चालीस हजार की आवादी वाला क्षेत्र हैं।

रामनगर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है। आम जनता को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों सहित काम काज करने के लिए रामनगर जाना होता हैं इस रोड पर रोज कोई न कोई छोटी बड़ी घटना होती रहती है रोड में गहरे खड्डे होने से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग रामनगर जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश की जो धज्जियाँ उड़ा रहा हैं उस पर क्या कार्यवाही होगी और लोक निर्माण विभाग को जो खड्डा मुक्त रोड करने का आदेश दिया गया था वो कब धरातल पर उतरेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *