हरि नगर-खेरोला क्षतिग्रस्त मार्ग की मरमत की आश जगी लोक निर्माण विभाग आगणन गठित करने को तैयार

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

खेरोला से खड़की एवं खैरोला-पंत-खड़की मोटर मार्ग को नवीनीकरण करने कि आवाज उठाई गयी समाज सेवी पूरन बृजवासी द्वारा.


भीमताल कुमाऊँ द्वार पर स्थित काठगोदाम से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर हरि नगर से खैरोला मार्ग मार्ग पिछले कई सालों से खड्ड युक्त जल भराव की स्थिति में पड़ा है, सड़क का डामर कई जगह पूरी तरह से उखड़ चुका है जिससे ग्रामीणों को आए दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पिछले कई समय से इस मार्ग को एवं खैरोला-खड़की नौकुचियाताल मोटर का नव निर्माण कार्य की मांग आस पास जुड़े आधे दर्जन ग्राम पंचायत एवं तोको द्वारा की जा रही थी, आम जन मानस की परेशानी को देखते हुए भीमताल के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने मामले को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर दर्ज कराया और उक्त नौकुचियाताल बाई पास मोटर मार्ग के नव निर्माण की मांग रखी.

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने हैड़ाखान-अधौड़ा-अमजड़-मिडार सड़क का किया शिलान्यास।

जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ए.बी. काण्डपाल ने समाज सेवी के प्रश्नगत प्रकरण पर बताया कि चंदादेवी-हरिनगर-खैरोला मोटर मार्ग में डामरीकरण हुए 9 वर्ष बीत चुके हैं जिससे मार्ग कई जगह जर्जर हालत में हो गया है, मार्ग का इस हालात में डामरीकरण किया जाना सम्भव नहीं है, क्योंकि मार्ग पर कई स्थानों में जी-3 की सतह टूट चुकी है, मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा आगणन गठित की कार्यवाही गतिमान है l साथ ही आगे खैरोला से खड़की मोटर मार्ग के द्वितीय चरण स्टेज-1 का आगणन 5 कि.मी. लंबाई हेतु रुपये 109.43 लाख का अधीक्षण अभियंता द्वितीय वृत्त लो.नि.वि. नैनीताल द्वारा मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को प्रेषित किया गया है एवं खैरोला-पंत-खड़की मोटर मार्ग के द्वितीय चरण स्टेज-1 का आगणन मुख्य अभियंता पी.डब्ल्यू.डी हल्द्वानी द्वारा 3 किलोमीटर लंबाई हेतु रुपये 61.21 लाख धनराशि का प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून को भेजा गया है, बजट की उपलब्धता होने के उपरांत विभाग द्वारा कार्य कराये जाएंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *