उधम सिंह राठौर – सम्पादक

रामनगर आमडण्डा में आज सुबह 4:00 बजे नेशनल हाईवे 309 पर बनी वन विभाग की भूमि पर एक दुकान को हाथी ने पूरा ध्वस्त कर दिया. सुबह जब गरीब महिला दुकान पर आई तो दुकान देख कर उड़े होश.बता दें कि कॉर्बेट पार्क से लगते वन विभाग क्षेत्र में आज सुबह 4:00 बजे एक गरीब महिला हेमा टम्टा की चाय की दुकान पर हाथी ने हमला कर दिया. जिसमें हाथी ने पूरी दुकान में को नष्ट कर दिया. साथ ही भाड़े बर्तन सब कुछ हाथी ने खाक कर दिया. सुबह जब दुकान स्वामी हेमा टम्टा दुकान खोलने आई तो देखा कि उसका खोखा पूरा ध्वस्त हुआ है वहीं पर हाथी की बीट भी पड़ी हुई है. यह सब देख कर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।

गरीब महिला हेमा टम्टा का कहना है कि इसी से वे अपना गुजर-बसर करते थे, क्योंकि यहां पर इधर-उधर जाने वाले यात्री व वन विभाग के लोग चाय पीते थे, जिससे उनकी रोजी रोटी चलती थी. वहीं अब यह टूट गया जिससे अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है महिला ने कहा कि सुबह से कोई भी व्यक्ति या कोई भी जंगलात का अधिकारी यहां पर देखने नहीं आया ना ही कोई राजनीतिक व्यक्ति आया और ना ही कोई सामाजिक व्यक्ति ही यहां पर आया. इस मामले में रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने कहा कि वह दुकान वन विभाग की भूमि पर हैएवम अतिक्रमण की गई दुकान है, अतः विभाग द्वारा देने का ऐसा कोई प्रावधान नही है।
























