जंगल में मिला युवती का शव”

ख़बर शेयर करें -

जंगल में मिला युवती का शव”

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

हरदोई जिले में पिहानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला अपने भाई के साथ कछौना कोतवाली क्षेत्र के रैंसो गांव के पास स्थित एक भट्टे पर काम करती थी। मंगलवार शाम से वह लापता थी। बुधवार को उसका शव ईंट भट्टे से लगभग 500 मीटर दूर एक जंगल में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें 👉  Quick & Smart Response: नैनीताल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कमर तोड़ी — रेस्क्यू ऑपरेशन सफलडा, यल–112 कॉल के बाद चौतरफा नाकाबंदी, 08 अपहरणकर्ता हिरासत में, “अपराध करने वाले हर हाल में जाएंगे जेल” — एसएसपी नैनीताल।

 

 

 

चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या करने के बाद शव को जलाने की कोशिश भी की गई है।मृतक के भाई के अनुसार, भट्टे पर ही काम करने वाले एक शख्स से युवती का मिलना जुलना था। इस पर उसने आपत्ति जताई थी, जिस पर मजदूर ने उसे देख लेने की धमकी दी थी। भाई का आरोप है कि उक्त मजदूर ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी मजदूर की तलाश की जा रही है।