उधम सिंह राठौर – सम्पादक

रामनगर। कोर्बेट के स्वागती कक्ष के बाहर सैकड़ों जिप्सी चालकों व कारोबारियों ने कॉर्बेट की साइड में टेक्निकल का बहाना करते हुए स्वागती कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए, जिप्सी कारोबारियों ने कहां कि कोर्बेट की बुकिंग साइड में टेक्निकल का बहाना बनाकर भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है,उन्होंने कहा कि कल बुकिंग साइट खोली गयी लेकिन तभी बुकिंग साइट में टेक्निकल इशू बताया गया,उसके बाद साइड को पुनः 3:00 बजे खोला गया और 3:00 बजे खुलते ही लगभग 5 मिनट में परमिट फूल हो गए, उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार कई लंबे समय से चल रहा है, साथ ही जिप्सी चालकों ने कहां कि हम स्थानीय युवाओं को परमिट नहीं मिल पाए. उन्होंने इसके लिए स्वागति कक्ष में तैनात उपराजी अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की साथ ही उन्होंने कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी. साथ ही उन्होंने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया।













