नैनीताल: अवैध शराब तस्करी में तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी, वाहन किया सीज

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: अवैध शराब तस्करी में तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी, वाहन किया सीज

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थाना लालकुआँ, मुखानी एवं भीमताल पुलिस द्वारा 181 पाउच कच्ची एवं 57 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, तस्करी में लिप्त स्कूटी सीज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा खटीमा में भव्य छठ महोत्सव, मुख्यमंत्री रहे मुख्य अतिथि।

 

 

थाना लालकुआं-

प्रभारी निरीक्षक डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व वर्मा में भानदेव नावाड़ हल्दुचौड़ लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान तेल डिपो चौराहे से ग्राम भानदेव नवाड़ के जंगल लालकुआं से गुरमीत सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी-ग्राम बिंदुखेड़ा थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर को एक प्लास्टिक के कट्टे में 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

 

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 गौरव जोशी
2-कांस्टेबल अनिल शर्मा
3-कानि0 गुरमेज सिंह

थाना मुखानी-

थानाध्यक्ष मुखानी श्री विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान प्रेमपुर नवाड वन बैरियर से आगे की ओर काला सिंह उर्फ़ गुरमेल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी उपरोक्त को 121 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 रजनी आर्या
2- हे0का0 प्रेम सिंह
3- का0 कुंदन शाही

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय तपोवन में वालीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के लिए सांसद निधि से धनराशि दी जाएगीः राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

थाना भीमताल-

थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चंदा देवी मन्दिर के पास से रमेश चन्द्र पलङिया पुत्र भुवन चन्द्र पलङिया निवासी ग्राम भौर्सा अमृतपुर भीमताल को 57 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का मय वाहन स्कूटी UK04N7221 से तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम-
1- उ0नि0 गगनदीप सिंह प्रभारी चौकी सलङी
2- का0 प्रकाश चन्द्र
3- का0 जीवन कुमार